मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के कुवांरपुर में एक दिव्यांग युवक ने स्वेक्षा अनुदान की राशि का चेक देने के एवज में भाजपा मीडिया प्रभारी पर दलाली का आरोप लगा है। पीड़ित रामकृपाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में उसने बताया कि मुकेश यादव ने उससे चेक देने के लिए 500 रुपए की मांग की। पैसों के अभाव में उसे अपने घर का चावल बेचना पड़ा। रामकृपाल ने अपने वीडियो में कहा कि किसी लाचार व्यक्ति के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए।
युवक को दिया गया चेक एक्सपायर हो चुका था। जब वह चेक लेकर बैंक पहुंचा, तो बैंककर्मियों ने भुगतान करने से मना कर दिया। इस घटना से दुखी होकर रामकृपाल ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। भाजपा मीडिया प्रभारी ने आरोप को बताया बेबुनियाद
इस मामले में भाजपा मीडिया प्रभारी मुकेश यादव ने कहा कि, मेरे ऊपर लगा आरोप बेबुनियाद है। कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल तिवारी ने मुझे बदनाम करने के मकसद से हितग्राही को खिला-पिलाकर वीडियो बनाया है। क्योंकि पंचायत चुनाव में मेरे साथ राहुल तिवारी का विवाद हुआ था, उसी का बदला लिया जा रहा है।