छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक ने पुलिसकर्मी को धमकी दी है कि, दो दिनों में तुझे घर से उठा लूंगा। ढाबे से बाहर निकलने पर भी गाली-गलौज कर बहस कहता रहा। जिसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि, कुछ युवक गैंग बनाकर देर रात बाइक से घूमते रहते हैं। हो सकता है कि, इसी को लेकर कुछ विवाद हुआ है, लेकिन विवाद की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि, पुलिस अधिकारी इस वीडियो को पुराना बता रहे हैं। इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। जानिए क्या है पूरा मामला ?
बताया जा रहा है कि, यह घटना खरसिया थाना क्षेत्र के चपले रोड स्थित सुमित ढाबा की है। यह वायरल वीडियो रात के समय का है। जिसमें 2-3 युवक नजर आ रहे। इनमें से एक युवक ताली बजाकर पुलिसकर्मी को धमकी दे रहा है। गाली-गलौज कर रहा है।
ढाबा के बाहर और अंदर भी बहस
वीडियो में युवक कहते हुए नजर आता है कि, दो दिन में तुझे घर से उठा लूंगा। इसके बाद वे ढाबा से बाहर निकल जाते हैं। लेकिन दूसरे वायरल वीडियो में वही युवक ढाबा के भीतर पुलिसकर्मियों से बहस करते दिख रहे हैं। बहस बढ़ने पर पुलिसकर्मी वापस ढाबा के भीतर चले जाते हैं।
युवक रक्शापाली क्षेत्र के बताए जा रहे
स्थानीय लोगों के अनुसार, वीडियो में दिख रहे युवक भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के रक्शापाली के रहने वाले हैं। इसमें नजर आ रहे दोनों युवक आपस में भाई बताए जा रहे हैं। रात में फर्राटा भरती बाइक
NH-49 पर अक्सर रात में तेज रफ्तार बाइक चलाने वाले युवकों को देखा जाता है। रात 10 बजे के बाद चपले से जोरापाली चौक तक यह युवक गैंग की तरह बाइकों पर घूमते हैं। इनकी उम्र करीब 19 से 20 साल बताई जा रही है।
वीडियो पुराना है, जांच करेंगे- डीएसपी
इस मामले में साइबर सेल DSP अनिल कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि वीडियो सामने आया है, मैंने भी इसे देखा है। पुलिस वालों ने उन लड़कों को भगा दिया था। यह वीडियो पुराना लग रहा है, किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया होगा। मामले की जांच की जाएगी।