छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने जांच तेज कर दी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने जांच तेज कर दी है। झारखंड की जेल में बंद अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाकर न्यायाल में पेश किया गया। न्यायालय ने ओम साईं बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को आठ दिन यानि 6 सितंबर तक आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) के अफसरों की रिमांड में भेजा गया। केस की जांच कर रहे विवेचना अधिकारी घोटाले का पैसा पता करने के लिए अब दोनो आरोपियों से पूछताछ करेंगे। विवेचना अधिकारियों के अनुसार आने वाले दिनों में इस केस से संबंध रखने वाले और भी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा सकती है। दो महीने पहले हुई थी गिरफ्तारी

 

ACB ने करीब दो महीने पहले श्री ओम साईं बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर और छत्तीसगढ़ के रहने वाले अतुल कुमार सिंह व मुकेश मनचंदा को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन जब उनके जवाब संतोषजनक नहीं मिले तो दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। दोनों अब भी जेल में बंद हैं।