रायपुर में पुराने विवाद पर चाकू से हमला हुआ

Chhattisgarh Crimesरायपुर में पुराने विवाद पर चाकू से हमला हुआ है। आरोपियों ने युवक के सिर पर भी वार किया है। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज किया है। यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। टिकरापारा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मिर्जा ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि वह संजय नगर में रहता है। इस समय अरहान दानिश और एल्फाज है।

 

उन्होंने पुरानी बातों का विवाद शुरू कर दिया और अश्लील गाली गलौज करने लगे। फिर उन्होंने चाकू और रॉड से हमला कर दिया। इस घटना से वह बुरी तरह घायल हो गया। उसने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Exit mobile version