छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक सड़क हादसे में बाप-बेटी की मौत

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक सड़क हादसे में बाप-बेटी की मौत हो गई। हादसा दल्लीराजहरा से राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर अछोली स्कूल के पास हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने पल्सर बाइक सवार बाप-बेटी को टक्कर मार दी।

हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल बेटी को राहगीरों ने अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। संजारी चौकी प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि मृतक की पहचान कोंडे (दल्लीराजहरा) निवासी सुरेश कुमार नेताम (38 ) और उनकी बेटी नैना नेताम (11 वर्ष) के रूप में हुई है।आधार कार्ड के जरिए पहचान के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सुरेश कुमार का ससुराल डौंडीलोहारा क्षेत्र में है और हो सकता है वे अपनी बेटी के साथ वहीं जा रहे थे। फिलहाल शव को सुरक्षित रखवाया गया है। शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। हादसे में शामिल ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया गया है। नैना अपने गांव के स्कूल में 5वीं कक्षा की छात्रा थी।