छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में पुलिस ने बाइक लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अरमान खान (22) ने अपने एक साथी के साथ लिफ्ट मांगकर युवक से बाइक छीनी थी। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की बाइक बरामद कर ली है। घटना मसानिया कला और पालगाड़ा के बीच की है। अमित कुमार सिदार अपनी हीरो एचएफ डीलक्स बाइक से राशन खरीदकर लौट रहा था। मसानिया हाईवे चौक पर अरमान खान और उसके साथी ने लिफ्ट मांगी। अमित ने दोनों को बैठा लिया।
रास्ते में सुनसान जगह पर आरोपियों ने बाइक रुकवाई। अरमान ने अमित को गाली-गलौज कर मारपीट की और जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद दोनों आरोपी बाइक लेकर फरार हो गए। तालाब किनारे छिपाकर रखा था बाइक
पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू की। टीम ने घेराबंदी कर अरमान खान को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि, चोरी की बाइक सक्ती स्थित शराब भट्टी के पास तालाब किनारे छिपाकर रखी है। पुलिस ने वहां से बाइक बरामद कर ली। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। उसके फरार साथी की तलाश जारी है।