राजनांदगांव में एक महिला से बस यात्रा के दौरान जेवरात की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना 25 अगस्त की है। दरअसल, नीता शर्मा (46) डोंगरगांव बस स्टैंड से भारत ट्रैवल्स की बस में सवार हुईं। जंगलपुर के पास तीन महिलाएं बस में चढ़ीं और झगड़ा करके बीच में बैठ गईं। राजनांदगांव बस स्टैंड पर उतरने के बाद नीता ने देखा कि उनका सोने का चोकर, मंगलसूत्र, ईयर रिंग और अंगूठी गायब थे। इन जेवरात की कीमत लगभग 2.50 लाख रुपए थी।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में टीम ने त्रिनेत्र प्रोजेक्ट के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। जांच के आधार पर टीम नागपुर पहुंची।
चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने नागपुर के संतरापुर से तीन आरोपी महिलाओं बिजुरिया बाई (28), पूजा नाडे (30) और रेखा पात्रे (30) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि चोरी के जेवरात को उन्होंने कामठी निवासी सतीश वर्मा (37) को बेच दिया था। सतीश से 24.85 ग्राम गलाया हुआ सोना बरामद किया गया। 29 अगस्त को चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायिक रिमांड के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।