दुर्ग जिले में पुलिस ने दो मामले में एक्शन लिया

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले में पुलिस ने दो मामले में एक्शन लिया है। जामुल पुलिस ने सशक्त ऐप की मदद से तीन नाबालिग वाहन चोरों को पकड़ा है। साथ ही कोतवाली और मोहन नगर पुलिस ने चार चाकूबाजों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, जामुल थाने में 14 से 18 अगस्त के बीच तीन अलग-अलग बाइक चोरी की शिकायतें दर्ज हुई थी। पुलिस ने सशक्त ऐप और मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदातों को स्वीकार किया। आरोपियों से 1.35 लाख रुपए कीमत की तीन बाइक बरामद की गईं। डराने-धमकाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

 

दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने चाकू लेकर लोगों को डराने-धमकाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। डेरहालाल साहू, धीरज ठाकुर, योगेश मरकाम और तुलेश बघेल को बैजनाथ पारा रोड, गंजपारा हनुमान मंदिर, सिकोला बस्ती और बीडी कॉलोनी से पकड़ा गया। सभी के पास से धारदार चाकू बरामद किए गए हैं।

 

पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। दुर्ग पुलिस नाबालिगों को अपराध से दूर रखने और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चला रही है।