छत्तीसगढ़ में आज रविवार को दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में भारी बारिश का अलर्ट

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में आज रविवार को दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं बाकी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका है। रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं पर तेज बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटों में पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। बस्तर संभाग के जिलों बाढ़ और बारिश की वजह से अब भी कई लोग प्रभावित हैं।

बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश बस्तर के कोहकामेटा में 60 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा भोपालपट्नम में 40 मिलीमीटर ,गंगालूर और भैरमगढ़ में 30 मिलीमीटर, बड़े बचेली और रामचंद्रपुर में 30 मिलीमीटर, बारसूर और बेलगहना में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।