छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में शनिवार को दो शराबी युवकों ने गणेश पंडाल में तोड़फोड़ की और एक व्यक्ति से मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार किया। यह मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम कुरदा स्थित कबीर चौक में गणेश प्रतिमा स्थापित किया गया है। शनिवार सुबह बीरेंद्र बंजारे और मंजू लाल मिरि नशे की हालत में पंडाल पहुंचे। उन्होंने वहां रखी पूजा सामग्री और ध्वनि यंत्र को नुकसान पहुंचाया। साथ ही गाली-गलौज भी की।
समिति के लोगों ने पहले मामला शांत कराया और दोनों को वहां से भेज दिया। इसके बाद दोनों युवकों ने रंजिश के चलते अमर दास महंत के पिता राजू दास महंत को रास्ते में रोका। उनके साथ मारपीट की और उनका मोबाइल तोड़ दिया। साथ ही पैसे भी छीन लिए।
सूचना मिलते ही चांपा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया। एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया कि पीड़ित राजू दास महंत की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।