बीजेपी बोली- कांग्रेस-विपक्षी दल आतंकवादी-नक्सलियों की जुबान बोलते हैं. सांसद महुआ मोइत्रा के इस बयान पर छत्तीसगढ़ की राजनीति में बयानबाजी शुरू हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता दीपक उज्जवल ने सांसद मोइत्रा के बयान को आधार बनाकर इंडिया गठबंधन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी दल उग्रवादी, वामपंथी, विचारधारा, नक्सलवादी और आतंकवादियों की भाषा का उपयोग कर रहे हैं। पीएम-गृहमंत्री पर की जा रही अभद्र टिप्पणी
उन्होंने कहा, लगातार ऐसे बयान विपक्षी संगठनों द्वारा जानबूझकर दिए जा रहे है। पीएम और गृहमंत्री को अपशब्द कहे जा रहे है। राहुल गांधी खुलेआम चुनाव आयोग के अधिकारियों को रिटायरमेंट के बाद नहीं छोड़ने की बात कर रहे हैं।
सांसद महुआ मोइत्रा के बयान से साफ होता है कि सिर्फ सांसद होना, पढ़े-लिखे होने या अंग्रेज़ी बोलने से ही अच्छे संस्कार नहीं आते। उनके बयान की जितनी निंदा की जाए, कम है। घुसपैठियों के प्रति नरमी दिखाना बताता है कि विपक्षी नेता तुष्टीकरण की राजनीति के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। अब पढ़ें गृहमंत्री शाह को लेकर सांसद ने क्या कहा था
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने घुसपैठ के मुद्दे पर अमित शाह को जवाबदेही बताया था। उन्होंने कहा कि अगर घुसपैठ हो रही है, तो गृह मंत्री का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए। महुआ मोइत्रा के बयान पर भाजपा का हमला
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने सांसद महुआ मोइत्रा के इस बयान से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया। इसके साथ ही एक अन्य पोस्ट में भाजपा ने लिखा कि महुआ का यह बयान दर्शाता है कि टीएमसी किस तरह हताशा और हिंसा की राजनीति को बढ़ावा दे रही है। पार्टी ने आरोप लगाया कि ऐसे बयानों से बंगाल की छवि खराब हो रही है और राज्य विकास की राह से पीछे धकेला जा रहा है।