रायपुर में एक युवती से बाइक सवार ने छेड़छाड़ की

Chhattisgarh Crimesरायपुर में एक युवती से बाइक सवार ने छेड़छाड़ की है। जिसका CCTV वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि युवती अपने किसी काम से पैदल जा रही थी। तभी एक बाइक सवार उसके सामने गाड़ी रोककर छेड़छाड़ करने लगा। जिसके बाद युवती ने पास के ही घर में घुसकर अपनी इज्जत बचाई। यह मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। वीडियो टाटीबंध के गली नंबर 4 का बताया जा रहा है। इसी इलाके के रहने वाली एक युवती किसी काम से पैदल जा रही थी। तभी हेलमेट पहना एक बाइक सवार अचानक उसके सामने आ गया। उसने गाड़ी को सामने रोक दिया। फिर युवती से छेड़छाड़ करने लगा। तभी युवती ने उसका विरोध किया। उसने पास के ही घर में घुस गई। फिर वह चिल्लाने लगी। यह देखकर बदमाश डरकर मौके से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाश की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल, पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे की मदद से पहचान में जुटी है।