छत्तीसगढ़ में आज बस्तर, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। बाकी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, बिजली गिर सकती है। रायपुर समेत कई जिलों में सुबह से बादल छाए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 3 दिनों में पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। बस्तर संभाग के जिलों में बाढ़ और बारिश की वजह से अब भी कई लोग प्रभावित हैं।
तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान 33.2 डिग्री दुर्ग का रहा है। वहीं सबसे कम तापमान 22.0 डिग्री पेण्ड्रा रोड में दर्ज किया गया।