महिला-आरक्षक बोली-FIR के बाद भी डिप्टी-कलेक्टर अरेस्ट नहीं

Chhattisgarh Crimesबीजापुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर दिलीप कुमार उइके पर दर्ज रेप केस में अब पीड़िता ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। सीएएफ की महिला आरक्षक पीड़िता ने पत्र में आरोप लगाया कि FIR दर्ज होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी होनी चाहिए थी, लेकिन उसे बीमारी की छुट्टी देकर फरार होने का मौका दे दिया गया।

पीड़िता ने सिविल सेवा आचरण नियमों के तहत कार्रवाई की मांग की है। मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी उमा ठाकुर ने बताया कि आरोपी की पतासाजी की जा रही है। पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करेगी। इसके अलावा पीड़िता ने कहा कि समाज और युवक के परिजन उस पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।

Exit mobile version