रायपुर जिले में सक्रिय रेत-मुरुम माफिया की लगातार शिकायत मिलने के बाद खनिज विभाग एक्शन मोड पर

Chhattisgarh Crimesरायपुर जिले में सक्रिय रेत-मुरुम माफिया की लगातार शिकायत मिलने के बाद खनिज विभाग एक्शन मोड पर है। कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग के अफसरों ने सोमवार को जांच अभियान चलाया। सरप्राइज चेकिंग कर रेत, मुरुम और ईंट का अवैध परिवहन करने वाले गाड़ियों को जब्त किया है।

सभी वाहनों को जब्त कर संबंधित थाने को सौंप दिया गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि, इन वाहनों के खिलाफ खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत सख्त प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

इन इलाकों में दबिश

खनिज विभाग के अधिकारियों के अनुसार, एक सितंबर को मंदिर हसौद और नवापारा इलाके में छापामार कार्रवाई की गई। गोबरा नवापारा के ग्राम पारागांव स्थित महानदी पर अवैध रेत उत्खनन चल रहा था। जहां से एक पोकलेन मशीन, एक रेत सेक्शन मशीन और एक नाव को जब्त किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि, इस अवैध गतिविधि में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। सभी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अवैध खनन की शिकायत करें

खनिज विभाग के अधिकारियों ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि, प्राकृतिक संसाधनों की अवैध लूट पर रोक लगाने के लिए सख्ती जारी है। आम लोगों से भी अपील की है कि वे अवैध खनन और परिवहन की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें, जिससे तत्काल कार्रवाई की जा सके।