दुर्ग पुलिस ने सशक्त ऐप की मदद से चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया

Chhattisgarh Crimesदुर्ग पुलिस ने सशक्त ऐप की मदद से चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से 3 लाख रुपये कीमत की 5 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।

भिलाई नगर थाना क्षेत्र में पहला मामला सामने आया। संतोष कुमार राव की बजाज पल्सर 21 अगस्त की रात सेक्टर-7 के गुरुवार बाजार से चोरी हुई थी। सशक्त ऐप की मदद से जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-6 में तीन युवक चोरी की बाइक बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर कुंवर सिंह, घनश्याम जांगड़े और रुपेन्द्र डहरिया को पकड़ा। आरोपियों से 85 हजार रुपए की पल्सर बाइक बरामद की गई।

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बाइक चला रहा था युवक

बोरी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने विष्णु ठाकुर को पकड़ा। वह अलग-अलग नंबर प्लेट लगाकर मोटरसाइकिल चला रहा था। पूछताछ में उसने तीन बाइकें चोरी करना कबूल किया। उससे दो एचएफ डीलक्स और एक पैशन प्रो बाइक बरामद की गई। इन बाइकों की कीमत करीब 2 लाख रुपए है।

सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार सशक्त ऐप से चोरी हुए वाहनों की लोकेशन और जानकारी तुरंत मिल जाती है, जिससे अपराधियों को पकड़ना आसान हो गया है।

लगातार निगरानी और सघन चेकिंग से जिले में चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने का दावा किया गया है।