सुकमा के शबरी नदी में 12 घंटे से अधिक समय से फंसे एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया गया

Chhattisgarh Crimesसुकमा के शबरी नदी में 12 घंटे से अधिक समय से फंसे एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन जिला प्रशासन, पुलिस, सीआरपीएफ और भारतीय वायुसेना ने मिलकर चलाया। नाड़ीगुफा तेलावर्ती के पास बाढ़ में व्यक्ति फंस गया था।

तेज धारा और बड़े पत्थरों के कारण मोटरबोट से बचाव संभव नहीं था। प्रशासन और पुलिस ने तुरंत कोशिश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। स्थिति गंभीर हुई तो वायुसेना को मदद के लिए बुलाया गया। ड्रोन से लोकेशन ट्रेस किया गया। करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

इस बीच मौसम विभाग ने आज कांकेर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद और नारायणपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। इसके अलावा अन्य जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है। आंधी चल सकती है।

बंगाल की खाड़ी के नॉर्थ पार्ट में लो प्रेशर एरिया बन रहा है। इसके असर के चलते प्रदेश में अगले 2 दिनों तक तेज बारिश हो सकती है।