कोंडागांव पुलिस ने एक जघन्य हत्याकांड का खुलासा किया

Chhattisgarh Crimesकोंडागांव पुलिस ने एक जघन्य हत्याकांड का खुलासा किया है। मगेदा जंगल में मिले एक अधजले शव की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।

30 जून को माकड़ी थाना क्षेत्र के मगेदा जंगल में एक अज्ञात पुरुष का अधजला शव मिला था। मृतक की पहचान धर्मवीर (33) के रूप में हुई थी। पुलिस को मृतक के पैंट से एक जली हुई एंटी-रैबिस वैक्सीन पर्ची मिली। इस पर्ची से पता चला कि धर्मवीर ने 27 जून को तमिलनाडु के धरमपुरी अस्पताल में इलाज कराया था।

इलाज के बहाने साथ ले गया

जांच में सामने आया कि आरोपी विदेश मरकाम (30) ने धर्मवीर को धरमपुरी से इलाज के बहाने साथ ले गया। वह उसे नगरी की बजाय उड़ीसा के रायघर ले गया। वहां से क्रिकेट बैट और पेट्रोल खरीदा। फिर जंगल में ले जाकर क्रिकेट बैट से वार कर हत्या कर दी।

पहचान छिपाने के लिए शव जलाया

पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की, लेकिन बारिश के कारण शव पूरी तरह नहीं जल सका। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहला आरोपी विदेश मरकाम है, जो उड़ीसा के नवरंगपुर जिले का रहने वाला है।

प्लानिंग के तहत की हत्या

दूसरी आरोपी मृतक की पत्नी रवीना नागरची (23) है, जो धमतरी जिले की रहने वाली है और वर्तमान में नगरी के कुकरेल गांव में रह रही थी। पुलिस के अनुसार, यह हत्या पत्नी और उसके प्रेमी ने प्लानिंग के तहत की थी।

Exit mobile version