भिलाई नगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर धारदार चाकू लहराकर लोगों को डराने-धमकाने वाले युवक को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesभिलाई नगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर धारदार चाकू लहराकर लोगों को डराने-धमकाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। मामला देशी शराब भट्टी, सिविक सेंटर क्षेत्र का है। आरोपी की पहचान विक्रम उर्फ विक्की, निवासी उड़िया के रूप में हुई है। वहीं, नेवई थाना पुलिस ने मंगलवार को सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

 

केस- 1

 

पहला मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक 2 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि सिविक सेंटर स्थित शराब भट्टी के पास एक युवक खुलेआम चाकू लहराकर दहशत फैला रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम विक्रम उर्फ विक्की बताया पुलिस ने उसके कब्जे से एक स्टील का धारदार चाकू बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का यह कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 463/2025 दर्ज किया गया है। मामले में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।