बातचीत के दौरान युवती ने अखिल को बताया कि वह क्रिप्टो ट्रेडिंग करती है और अच्छा मुनाफा कमा रही है। इसके बाद वह लगातार अखिल को भी इसमें निवेश करने के लिए प्रेरित करने लगी। टेलीग्राम ग्रुप और फर्जी वेबसाइट का खेल
18 अगस्त को युवती ने अखिल को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर INXCoin-cc नामक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाया। ग्रुप में 30% मुनाफे का दावा किया जा रहा था। इस झांसे में आकर अखिल ने 18 से 27 अगस्त के बीच कई किस्तों में कुल 18 लाख 56 हजार 450 रुपए निवेश कर दिए।
रुपए निकालना चाहा तो मांगे और पैसे
निवेश के बाद जब अखिल ने रुपए निकालने की कोशिश की, तो वेबसाइट से कोई जवाब नहीं मिला। उल्टा मैसेज आया कि पहले और 3 लाख 96 हजार रुपए निवेश करने होंगे, तभी पुराने रुपए मिलेंगे।
पुलिस में दर्ज हुई FIR
शंका होने पर अखिल ने श्रुति वर्मा से संपर्क किया, लेकिन वह टालमटोल करने लगी। तब अखिल को समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो गया है। उसने चक्रधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।