बंगाल में बने लो प्रेशर एरिया के कारण पिछले 24 घंटों में बिलासपुर, सरगुजा, रायपुर और बस्तर संभागों के अधिकांश इलाकों में पानी बरसा। वहीं तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान 31.6°C दुर्ग और सबसे कम तापमान राजनांदगांव में 20.5°C दर्ज किया गया।
इससे पहले बलरामपुर में लगातार बारिश से लुत्ती में पुराना बांध बह गया। बांध के बहने से निचले इलाके के चार घर के 7 लोग बह गए। इनमें से 4 की डेडबॉडी मिल गई है। बाढ़ में बहे 3 अन्य लोगों का पता नहीं चल सका है। तलाश जारी है।