मौसम विभाग ने आज (शुक्रवार) कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और जशपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया

Chhattisgarh Crimesमौसम विभाग ने आज (शुक्रवार) कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और जशपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन चार जिलों में तेज बारिश हो सकती है। बिजली गिर सकती है। आंधी चल सकती है।

अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। यानी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। रायपुर की बात करें तो सुबह से मौसम में नमी है और बादल छाए हुए हैं। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है। मौसम विभाग की माने तो आज से बारिश की तीव्रता में कमी आएगी।

इसके अलावा बलरामपुर में बांध फूटने की घटना में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। पांचों के शव मिल चुके हैं। दो लापता की तलाश जारी है। बता दें कि लगातार बारिश से लबालब बांध मंगलवार देर रात बह गया था। जिसकी चपेट में आकर निचले इलाके के 4 घर बह गए थे।

Exit mobile version