भिलाई में  एक 17 साल नाबालिग बॉयफ्रेंड ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

Chhattisgarh Crimesभिलाई में  एक 17 साल नाबालिग बॉयफ्रेंड ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह प्रेम-प्रसंग में धोखा खाने के बाद से ही उदास था। सुसाइड नोट में उसने प्रेम प्रसंग और कुछ उधार पैसे का जिक्र किया है। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार, परिजनों ने बताया कि मृतक का किसी लड़की से करीबी संबंध था, लेकिन कुछ समय से उनके बीच मनमुटाव चल रहा था। इसी कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। इसकी वजह से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी मिलने पर भिलाई नगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों का इकलौता था बेटा

स्थानीय लोगों ने बताया कि नाबालिग माता-पिता का इकलौता लड़का था। वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि पेरेंट्स ने नाबालिग को गोद लिया था। बड़े ही प्यार से उसे रखते थे। उसकी हर ख्वाहिश को माता-पिता पूरा करते थे। लेकिन गलत संगत होने की वजह से वो घर वालों की बात नहीं सुनता था।

प्रेम प्रसंग में तनाव की वजह से आत्महत्या की बात

पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया आत्महत्या की वजह प्रेम संबंधों में तनाव है। भिलाई सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि किसी लड़की से प्रेम प्रसंग टूटने के कारण नाबालिग ने ऐसा कदम उठाया है। घर वालों ने बताया कि उसकी संगत अच्छी नहीं थी। मामले में मर्ग कायम किया गया है। हालांकि, पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। दोस्तों और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

Exit mobile version