बिलासपुर में भरनी गांव के पास सड़क पर मवेशियों की वजह से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर में भरनी गांव के पास सड़क पर मवेशियों की वजह से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई। तीन अन्य लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है।

मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र के ग्राम घुठेली निवासी रिटायर्ड शिक्षक रमेश तिवारी अपनी पत्नी विद्या तिवारी, बहू मंजुला तिवारी और पोता सौम्या तिवारी के साथ मारुति स्विफ्ट कार से यात्रा कर रहे थे। वे रिटायर्ड सीएमएचओ प्रमोद तिवारी के घर आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में जा रहे थे।

सुबह करीब 10 बजे भरनी स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई। कार सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में फ्रंट सीट पर बैठी विद्या तिवारी के सिर में गंभीर चोट लगी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बहू और पोता भी घायल

कार चला रहे रमेश तिवारी, उनकी बहू मंजुला और पोता सौम्या घायल हो गए। सकरी पुलिस ने घायलों को संजीवनी हॉस्पिटल भेजा। रमेश तिवारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए शाम को उन्हें अपोलो हॉस्पिटल रेफर किया गया। वहां उनका इलाज जारी है।

दुर्घटना में घायल रमेश तिवारी की बहू मंजुला तिवारी अभी भी संजीवनी हॉस्पिटल में आईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ रही है। जबकि उनका पोता सौम्या तिवारी खतरे से बाहर बताया जा रहा है। इधर, सकरी पुलिस ने मृतिका के शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

बता दें कि विद्या तिवारी संजीवनी हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर विनोद तिवारी और पूर्व सीएमएचओ प्रमोद तिवारी की भाभी हैं।