छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक दामाद ने अपनी सास की हत्या कर दी। घटना सिहावा थाना क्षेत्र के हिंच्छापुर गांव की है। आरोपी सुरेश कुमार (21) सुबह से शराब के नशे में था।
सुरेश ने पहले अपनी पत्नी कुलेश्वरी से मारपीट की। इससे डरकर कुलेश्वरी घर से भाग गई। पत्नी की तलाश में सुरेश अपनी सास जगोतीन बाई (40) के घर पहुंचा। सास से पूछताछ के दौरान विवाद हो गया। सास के डांटने पर सुरेश ने गुस्से में टंगिया से हमला कर दिया।
पीठ पर किए कई वार
आरोपी ने सास के गले, दाहिने कान के नीचे और पीठ पर कई वार किए। इससे जगोतीन बाई की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नशे में धुत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्चूरी भेज दिया गया है। आरोपी कोटाभर्री का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।