राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज को सत्र 2025-26 में MBBS की 125 सीटों पर प्रवेश की मान्यता NMC ने दे दी

Chhattisgarh Crimesराजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज को सत्र 2025-26 में MBBS की 125 सीटों पर प्रवेश की मान्यता NMC ने दे दी है। नेशनल मेडिकल कमीशन की तरफ से मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी के साथ संसाधनों की कमी दूर करने के लिए 4 महीने की मोहलत दी गई है। अब कॉलेज प्रबंधन की ओर से MBBS सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

इस मेडिकल कॉलेज में MBBS की 125 सीटें स्वीकृत हैं। इस साल NMC को नए सत्र में प्रवेश के मान्यता के लिए आवेदन किया गया था। 3.54 लाख रुपए की फीस जमा की गई थी। NMC की टीम ने इस साल ऑनलाइन ही निरीक्षण किया। शुक्रवार को NMC ने कोरबा, बिलासपुर और सरगुजा के कॉलेज को प्रवेश के लिए मान्यता देने का आदेश जारी किया है।

कमियां दूर करने 4 महीने का समय

NMC की ओर से मेडिकल कॉलेज को सत्र 2025-26 में एमबीबीएस की 125 सीटों पर प्रवेश के मान्यता 4 महीने में कमियों को दूर करने की शर्तों के साथ दी गई है। NMC के सर्वे में प्रोफेसर, एसोसिएट और अस्सिटेंट प्रोफेसरों के 40 फीसदी पद खाली हैं। इस कारण NMC ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को रेड जोन में रखा था।

मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भवन का काम भी पूरा नहीं हो सका है। इसके लिए सरकार ने 98 करोड़ रुपए जारी किए हैं। अन्य संसाधनों की भी कमी है।

अब शुरू होगी प्रवेश की प्रक्रिया

मेडिकल कॉलेज को साल 2025-26 में MBBS की सीटों पर प्रवेश लेने की अनुमति मिलने के बाद कॉलेज प्रबंधन की ओर से मेडिकल काउंसलिंग कमेटी को सीट सब्मिट की जाएगी। डीन डॉ. अविनाश मेश्राम ने बताया कि, NMC में सीट सब्मिट करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई तक निर्धारित है।

सीट सब्मिट करने के बाद ही मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी। मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में 125 सीटों में से 104 सीटें स्टेट कोटा, 18 सीटें ऑल इंडिया कोटा और 3 सीटें सेंट्रल पूल कोटा में में निर्धारित है।

कमियों को दूर करने का प्रयास

मेडिकल कॉलेज को NMC से लेटर ऑफ परमिशन मिल गया है। कॉलेज को 2025-26 में UG सीटों पर मान्यता मिलने के बाद अब कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी समेत अन्य कमियों को दूर करने की पूरी कोशिश की जा रही है।