छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में शुक्रवार देर रात चाकू मारकर युवक करण राठौर की हत्या कर दी गई। घटना के समय करण अपने दोस्त रोहित चंदेल के साथ स्टेशन रोड पर था। तीन परिचित युवकों में से दो युवक करण को एक गली में ले घए। वहां विवाद के दौरान करण पर चाकू से हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में करण को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिले के एसपी चंद्रमोहन सिंह ने स्वयं मोर्चा संभाला। उन्होंने आस-पास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया। 4 संदिग्धों को हिरासत में
पुलिस चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। अभी तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने 4 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।