छत्तीसगढ़ के वन, जलवायु परिवर्तन और परिवहन मंत्री केदार कश्यप पर मारपीट करने का आरोप लगा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के वन, जलवायु परिवर्तन और परिवहन मंत्री केदार कश्यप पर मारपीट करने का आरोप लगा है। जगदलपुर सर्किट हाउस के संविदा कर्मचारी खितेंद्र पांडेय ने कहा कि, मंत्री कश्यप ने जूता उठाया, मुझे थप्पड़ मारा और गालियां दी।

खितेंद्र पांडेय ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि, शनिवार शाम नाश्ता बनाने के दौरान मंत्री के सुरक्षाकर्मी मुझे बुलाकर कमरे में ले गए। मंत्री ने कमरे का ताला समय पर नहीं खोलने की बात पर नाराज होकर मारपीट की। वहीं, कांग्रेस ने मंत्री से इस्तीफा मांगा है।

अब पढ़े पीड़ित खितेंद्र ने क्या आरोप लगाया ?

शिकायतकर्ता खितेंद्र पांडेय का कहना है कि वे बीस वर्षों से सर्किट हाउस में काम कर रहे हैं, लेकिन इस तरह का व्यवहार उन्हें पहली बार सहना पड़ा। मैं मंत्री जी का नाश्ता बना रहा था, इस दौरान उनका पीएसओ बुलाने आया।

पीएसओ को बुलाने पर मैं पहुंचा तो मंत्री केदार कश्यप ने अचानक जूता हाथ में उठा लिया। जूता उठाते ही गालियां दी और कॉलर पकड़कर उसको थप्पड़ मारे। पीए ने मुझे छुड़वाया और अपने साथ ले गए। मैं लकवा पेशेंट हूं। कमरा नहीं खुलने पर उन्होंने मारा, लेकिन तीनों कमरे खुले हुए थे।

दीपक बैज बोले पिता के छवि का नहीं रखा ख्याल

इस प्रकरण पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ मंत्री का व्यवहार बेहद शर्मनाक है। उन्होंने आरोप लगाया कि केदार कश्यप ने अपने पिता बलिराम कश्यप की छवि तक की परवाह नहीं की और यह उनका दंभ व अहंकार दिखाता है।

पूर्व सीमए बोले मंत्री सार्वजनिक रूप से माफी मांगे

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया पर निशाना साधते हुए लिखा कि भाजपा सरकार के मंत्री ने बस्तर में एक कर्मचारी को मां-बहन की गालियां दीं और कालर पकड़कर पीटा। बघेल ने कहा कि भाजपा को तुरंत उनका इस्तीफा लेना चाहिए और मंत्री को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

Exit mobile version