छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में  बेटे ने अपनी मां को कुल्हाड़ी से काट डाला

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में  बेटे ने अपनी मां को कुल्हाड़ी से काट डाला। मर्डर के बाद मां की लाश के पास बैठा रहा। बताया जा रहा है कि मछली की सब्जी नहीं बनाने की वजह से वारदात को अंजाम दिया है। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के जोगिडीपा गांव का है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतका का नाम चंदा बाई नंदे (59) है, जो जोगिडीपा गांव की रहने वाली थी। उसके बेटे कमलेश नंदे (35) ने हत्या की है। कमरे के अंदर लाश के पास खून ही खून बिखरा मिला। महिला के बदन पर कई जगह चोट के निशान हैं।

Exit mobile version