छत्तीसगढ़ में इस साल मानसून सामान्य से बेहतर रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज से अगले 2 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश से मानसून की विदाई 15 अक्टूबर के बाद ही शुरू होगी। यानी सितंबर के अंत और अक्टूबर की शुरुआत तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।
इस साल औसतन से अधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है। 6 सितंबर तक प्रदेश में मानसून का 86 प्रतिशत कोटा पूरा हो चुका है। सामान्य तौर पर औसत 1143.3 मिमी बारिश होती है, जबकि अब तक 977.9 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है।