बलरामपुर जिले के विरेंद्रनगर गांव में युवकों ने गणेश पंडाल के पास सार्वजनिक पानी टंकी के ऊपर लगे हनुमान ध्वज के ऊपर मुस्लिम समुदाय का ध्वज फहरा दिया। युवकों ने इसकी रील बनाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव में बैठक की। तनाव को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की टीम गांव में डटी हुई है।
मामला त्रिकुंडा थाना क्षेत्र का है। ग्राम विरेंद्रनगर में सार्वजनिक सोलर पानी टंकी के बगल में गणेश पंडाल लगाया गया है। सोलर पानी टंकी में युवकों ने हनुमान जी की ध्वजा फहराई थी। 4 सितंबर को कुछ युवकों ने टंकी के ऊपर चढ़कर हनुमान जी की ध्वजा के ऊपर मुस्लिम समुदाय का ध्वज फहरा दिया और रील बना इंस्टाग्राम में पोस्ट कर दिया।
वीडियो देख भड़के लोग, पहुंचे अधिकारी
शनिवार को युवकों का वीडियो गांव में वायरल हुआ तो तनाव की स्थिति बन गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन तुरंत सक्रिय हुआ और गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। विवाद के बाद विवादित ध्वज को उतार दिया गया है।
SDOP रामानुजगंज बाजीलाल सिंह, रामानुजगंज तहसीलदार सहित पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। हिंदु समुदाय के लोगों ने हनुमान ध्वज के ऊपर मुस्लिम ध्वज फहराने वाले युवकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसे धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया। बैठक में दोनों पक्षों को समझाइश दी गई।
गांव में पुलिस बल तैनात, संदिग्ध हिरासत में
बलरामपुर SP वैभव बैंकर ने कहा कि गांव में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। SP ने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस और प्रशासन की टीम तैनात है। त्रिकुंडा थाना प्रभारी व्यास नारायण के साथ ही रामानुजगंज तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव में डटी हुई है। फिलहाल गांव में शांति है, लेकिन तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल का कैंप गांव में तैैनात रखा गया है।