छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कार सवार ने बछड़े पर कार चढ़ा दिया। मौके पर ही बछड़े की मौत हो गई। सड़क पर खून ही खून बिखर गया। कार चढ़ाने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। मौके से भाग निकला। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि बछड़ा अपनी मां (गाय) के साथ चल रहा था। कुछ देर के लिए वो अपनी मां से अलग हुआ। इसी बीच कार आई और कुचल दिया। बछड़े की आवाज सुनकर गाय उसके पास पहुंची। उसे चाट-चाटकर उठाने की कोशिश करती रही।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, घटना 9 जुलाई यानी बुधवार शाम 4 बजे की है। दयालबंद के नारियल कोठी स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्कूल के पास गाय अपने बछ़ड़े के साथ सड़क पर घूम रही थी। इसी दौरान एक काले कलर की आई और मोड़ पर ही मुड़ते वक्त बछड़े को कुचल दिया।
इसके बाद टिकरापारा निवासी मोहित यादव गौ सेवक को किसी ने फोन पर बताया कि बछड़े को कार ने कुचल दिया है। जानकारी मिलते ही गौ सेवक मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बछड़े की मौत हो चुकी थी।उन्होंने आसपास के गौ पालकों से जानकारी ली।
कार सवार के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
इस दौरान गाय और बछड़े के मालिक की पतासाजी की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद बछड़े का अंतिम संस्कार कर किया गया। साथ ही कोतवाली थाने में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस कर रही कार और ड्राइवर की तलाश
मामले में सिटी कोतवाली टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कार सवार लापरवाही पूर्वक बछड़े को कुचलता दिख रहा है। कार और ड्राइवर की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।