आमानाका पुलिस को शिकायत मिली कि विचाराधीन कैदी करण पोर्ते को इलाज के लिए सेंट्रल जेल से मेकाहारा लाया गया था। बाद में उसे रिफर कर एम्स अस्पताल भेजा गया था। जहां 6 सितंबर को शाम 4:45 बजे पानी लेने जाने के दौरान कैदी करण हथकड़ी खिसका कर एम्स अस्पताल रायपुर से फरार हो गया था।
ट्रेन में चढ़ते नजर आया
पुलिस ने फरार बंदी की तलाश शुरू की। आसपास के थाना को भी अलर्ट किया गया। खोजबीन के दौरान आरोपी गोंदिया जाने वाली ट्रेन में चढ़ते हुए नजर आया। पुलिस ने आरोपी को दुर्ग में ट्रेन से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने साल 2021 एक महिला को जिंदा जला दिया था। बताया जा रहा है कि यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला था।