राजधानी रायपुर में पकड़े गए ड्रग्स सिंडिकेट केस का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा

Chhattisgarh Crimesराजधानी रायपुर में पकड़े गए ड्रग्स सिंडिकेट केस का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने ड्रग्स बेचने वाले सिंडिकेट के सदस्य नव्या मलिक, विधि अग्रवाल और रुपिंदर उर्फ पिंदर सिंह उर्फ पाब्लो से पूछताछ के बाद सूची तैयार की है। इस सूची में सबसे ऊपर समाजसेवी और राजनेता के बेटे का नाम हैं। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उनसे जल्द पूछताछ की जाएगी। नव्या–विधि गुट के सदस्य भिड़े देर रात

 

तेलीबांधा थाना क्षेत्र के लवकुश वाटिका के पास शुक्रवार की रात नव्या मलिक और विधि अग्रवाल के सिंडिकेट से जुड़े लोगों में विवाद होने की जानकारी आई है। दोनों गुट के सदस्य लवकुश वाटिका के पास इकट्ठा हुए और नव्या व विधि पर एक-दूसरे को फंसाने का आरोप लगाते हुए विवाद करने लगे।

 

विवाद के दौरान एक बिल्डर भी मौजूद था, जिसने दोनों पक्षों को समझाया और मामला शांत करवाया। दोनों गुटों ने विवाद की शिकायत पुलिस में नहीं की है। हालांकि पुलिस अधिकारी भी विवाद होने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।