*जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम के जुबान से वनांचल की सच्चा
*
पूरन मेश्राम /मैनपुर।
*बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सघन दौरा कर शिक्षा स्वास्थ्य आवागमन पुल पुलिया बिजली बुनियादी हक अधिकार के लिए निरंतर संघर्षरत* इसी के परिणाम स्वरूप आमामोरा–ओढ़ क्षेत्र का दौरा किया, जहां लंबे संघर्ष के बाद सड़क निर्माण शुरू हुआ था। 80% कार्य पूरा होने के बाद भी वन विभाग द्वारा रोक लगा दी गई।यह कोई साधारण मार्ग नहीं हजारों लोगों की जीवनरेखा है। दोनों पंचायतों को मुख्यधारा से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है।
जहां अति पिछड़ी जनजाति के लोग बड़ी संख्या में निवास करते हैं। सड़क रोकना…जनता के विकास पर रोक।
हम ये अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे।शासन-प्रशासन जल्द हस्तक्षेप कर बाधाएं दूर करे और वनांचल क्षेत्रों में विकास का मार्ग खोले। ताकि बुनियादी हक अधिकार से लोगो को वंचित होना ना पड़े।