छत्तीसगढ़ के धमतरी में बाइक को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी में बाइक को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बड़े भाई ने छोटे भाई पर कैंची से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोरिद शांति चौक की है। दरअसल, आरोपी तेजराम देवांगन उर्फ चुक्कू (35) और उसके छोटे भाई चंद्रकांत उर्फ पिंटू के बीच बाइक को लेकर अक्सर विवाद होता था। चंद्रकांत बार-बार भाई की बाइक मांगकर ले जाता था। वह इसे खराब हालत में लौटाता था। इस बात को लेकर दोनों भाइयों में कई बार झगड़े हो चुके थे। रात करीब 10:30 बजे तेजराम ने चंद्रकांत पर घर में रखी कैंची से हमला कर दिया। उसने छोटे भाई के पेट और पीठ पर वार किए। हमले के बाद तेजराम मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल की गई कैंची को जब्त कर लिया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।