छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा में ट्रेन से कटकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा में ट्रेन से कटकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि वार्ड क्रमांक 15 की सरिता दास मानिकपुरी (40) झरन मंदिर मोड़ स्थित पुलिया पार कर रही थीं। इसी दौरान दुर्ग से अंतागढ़ जा रही ट्रेन की चपेट में आने से उनके दोनों पैर और एक हाथ कट गया।

हादसे के बाद वे गंभीर हालत में तड़पती रहीं और आसपास मौजूद लोगों से पानी मांगती रहीं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को तुरंत चिखलाकसा शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां से हालत नाजुक होने पर राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

महिला के दो बेटे हैं, जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। दल्लीराजहरा टीआई नवीन बोरकर ने बताया कि महिला की हालत नाजुक है। बेहतर इलाज के लिए परिजन राजनांदगांव ले गए हैं। हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है।