छत्तीसगढ़ के कवर्धा में मंगलवार को मोबाइल चेकिंग पाइंट (एमसीपी) के दौरान पुलिस ने एक कार से 190 किलो चांदी के जेवरात बरामद किए

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के कवर्धा में मंगलवार को मोबाइल चेकिंग पाइंट (एमसीपी) के दौरान पुलिस ने एक कार से 190 किलो चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। जिसकी कीमत सवा 2 करोड़ रुपए से बताई जा रही है। साथ ही कार सवार को हिरासत में लिया गया है। जेवरात से संबंधित दस्तावेज पेश नहीं करने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

यह मामला सहसपुर लोहारा क्षेत्र का है। दरअसल, पुलिस ने सूचना के आधार पर कार को रोका। पूछताछ में कार सवार ने अपना नाम चंदन जैन बताया। जिसका दुर्ग के गांधी चौक स्थित जेके ज्वैलर्स के नाम से शॉप है। उसने बताया कि वह कवर्धा जा रहा है।

नहीं दे पाया कोई दस्तावेज

लेकिन जब पुलिस ने उससे चांदी के जेवरात के संबंध में दस्तावेज या बिल मांगा, तो वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। ऐसे में पुलिस ने चांदी के जेवरात और कार को जब्त कर थाने ले गई। फिलहाल, पुलिस ने कार सवार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

इस मामले में डीएसपी संजय धुव्र ने बताया कि दुर्ग के कारोबारी को पकड़ा गया है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Exit mobile version