बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में होर्डिंग लगाने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत

Chhattisgarh Crimesबलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में होर्डिंग लगाने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत हो गई। जबकि तीन युवक झुलस गए। मंगलवार को होर्डिंग लगाने के दौरान लोहे का एंगल हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हादसे में झुलसे युवकों का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि नगर पंचायत से होर्डिंग लगाने की अनुमति नहीं ली गई थी।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को वाड्रफनगर पुलिस चौकी के पास अंबिकापुर-बनारस मेन रोड के किनारे चार युवक विज्ञापन का होर्डिंग लगा रहे थे। मजदूरों ने लगभग 20 फीट के लोहे के एंगल में फ्लेक्सी को फिट किया और जैसे ही उन्होंने गड्ढा खोदकर होर्डिंग को सीधा खड़ा किया। होर्डिंग के ऊपरी हिस्से में लगा एंगल 11 हजार KV के तार से छू गया।

चार युवक करंट की चपेट में आए, एक की मौत

हादसे में होर्डिंग लगा रहे चारों युवक करंट की चपेट में आ गए। तत्काल सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वाड्रफनगर पहुंचाया गया, जहां राजपुर ब्लॉक के कर्रा निवासी दीपक राम (21) को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं कर्रा निवासी सूरज प्रसाद, अनमोल और अमन घायल हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।

घायल युवकों ने बताया कि वे रामानुजगंज के मुकेश फ्लेक्सी के लिए ठेके पर काम करते हैं और उन्हें एक होर्डिंग लगाने के 1200 रुपए दिए जाते हैं। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

नहीं ली अनुमति, असुरक्षित तरीके से लगा रहे थे होर्डिंग

होर्डिंग लगाने के दौरान युवकों ने सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं किया था। नगर पंचायत वाड्रफनगर के सीएमओ जितेन बहादुर पटेल ने बताया कि होर्डिंग फ्लैक्स लगाने की अनुमति नगर पंचायत से नहीं ली गई है। इसके साथ ही नगर में अन्य होर्डिंग के लिए भी अनुमति नहीं दी गई है। इस मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version