छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में चाकूबाजी की वारदातें तेजी से बढ़ रही

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में चाकूबाजी की वारदातें तेजी से बढ़ रही है। बढ़ते क्राइम को लेकर ABVP ने SP ऑफिस का घेराव कर दिया। इस दौरान SSP रजनेश सिंह ने छात्र नेताओं से गाली-गलौज की, जिससे आक्रोश भड़क गया। SSP ने गुस्से में कहा कि तुम्हारी क्या मांग है, ये क्या तरीका है बे।

SSP के बे कहने से छात्र नेता भड़क गए। पुलिस और ABVP नेताओं के बीच जमकर बहस हुई। इस दौरान वीडियो बनाता देखकर पुलिसकर्मियों ने ABVP के छात्र नेताओं से मोबाइल छीन लिया। गुस्साए छात्र नेता धरने पर बैठ गए। जमकर नारेबाजी की। हालांकि बाद में मोबाइल लौटाया, जिसके बाद छात्रों ने पेड़ पर ज्ञापन चस्पा कर चले गए।

अब जानिए क्यों आई गाली-गलौज की नौबत ?

दरअसल, बुधवार को पुलिस प्रशासन और चाकूबाजी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्रों की भीड़ एसपी दफ्तर तक पहुंच गई। नारेबाजी कर रहे छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को एसएसपी रजनेश सिंह ने अपने रूम में बुलाया, लेकिन छात्र नेता एसएसपी को बाहर आने के लिए जिद करने लगे।

पुलिसकर्मियों ने छात्र नेताओं को समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन छात्र नेता एसएसपी को ज्ञापन देने के लिए अड़े रहे। आखिरकार, एसएसपी रजनेश सिंह उनसे मिलने आए। तब छात्र एसपी ऑफिस में ज्ञापन चस्पा करने की बात कहने लगे। हालांकि, टीआई और पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोका।

छात्रों की मांग सुने बिना भड़के SSP रजनेश

वीडियो में दिख रहा है कि छात्रों की मांग पर SSP रजनेश सिंह बाहर अपने रूम से बाहर निकले। उनकी मांग सुने बिना ही एसएसपी सिंह अचानक भड़क गए। वीडियो में दिख रहा है कि छात्रों के विरोध के तरीके को लेकर बे कहकर गाली दे दिए। इस पर छात्र नेताओं ने उनका विरोध किया।

एसएसपी भड़के तब छात्र नेताओं ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। हालांकि, छात्र नेता भी एसपी से हॉट टॉक करते दिख रहे हैं। इतने में वहां मौजूद टीआई समेत पुलिसकर्मियों ने छात्रों के हाथ से मोबाइल छीन लिया। बवाल के बीच एसएसपी रजनेश सिंह फिर अपने ऑफिस के अंदर चले गए।