राजनांदगांव के नवागांव में दो दिन के भीतर तीन लोगों की चाकूबाजी में मौत से इलाके में भारी तनाव है। रविवार रात घायल किशन राजपूत और रायपुर में इलाज के दौरान सचिन दास की सोमवार को मौत हो गई। इससे पहले रविवार को राकेश ढीमर की हत्या की गई थी। पुलिस ने क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात 27 साल सचिन दास अपने घर के पास बैठा था, तभी आरोपी गिरेंद्र साहू उर्फ राजू, पेमेंद्र साहू और दो नाबालिगों ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया। गंभीर हालत में उसे रायपुर रेफर किया गया था, जहां सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई। पुरानी रंजिश के कारण हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
बीच-बचाव में युवक की हत्या
रविवार को पुरानी रंजिश में बदमाशों ने अजय राजपूत के घर में घुसकर हमला किया। हमले में बीच-बचाव कर रहे पड़ोसी राकेश ढीमर की मौके पर मौत हो गई। अजय के पिता किशन राजपूत और भाई आशीष भी घायल हुए। इलाज के दौरान किशन ने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस से की थी शिकायत
अजय राजपूत ने रविवार सुबह 7 बजे पुलिस को जान से मारने की धमकी की जानकारी दी थी। पुलिस ने दोपहर 2 बजे एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन कार्रवाई नहीं की। इसके कुछ ही घंटे बाद रात 8 बजे हमला हो गया।
हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
हत्याकांड के मास्टरमाइंड पृथ्वी भट्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन भीड़ के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने उसके परिजनों को अज्ञात स्थान पर शिफ्ट कर दिया है। घर को सील कर उसमें ताला लगा दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस पहले से आरोपी को संरक्षण देती आ रही थी। इस दोनों मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। स्थिति नियंत्रण में है, किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।