रायपुर में बिजली गिरने से पुलिसकर्मी के बेटे की मौत

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन तक तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आज बलरामपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, कोरिया और सूरजपुर इन पांच जिलों को छोड़ अन्य सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो ज्यादातर जगहों पर बादल गरजने और हल्की से मध्यम बारिश रिपोर्ट की गई है।

इसके अलावा दुर्ग संभाग के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है। वहीं रायपुर में बुधवार को बिजली गिरने से पुलिसकर्मी के बेटे की मौत हो गई। दोपहर 1 बजे शॉर्ट-लंच में बच्चे स्कूल के मैदान में फ्रिसबी खेल रहे थे। इसी दौरान छात्र प्रभात साहू की चेस्ट पर बिजली गिरी। प्रभात 10वीं क्लास में पढ़ता था। मामला राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के सेंट जोसेफ स्कूल का है।

जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर बच्चा खड़ा था, उससे 100 मीटर में ही चर्च के टावर पर तड़ित चालक(लाइटनिंग अरेस्टर) लगा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि बिजली का एक हिस्सा बच्चे पर गिरा। प्रभात की 2 बड़ी बहनें हैं। एक हाईस्कूल में ही पढ़ाई करती है। प्रभात के पिता शिव शरण साहू ACB रायपुर में पोस्टेड हैं।

मानसून की बात करें तो 8 सितंबर तक प्रदेश में 87.3% प्रतिशत कोटा पूरा हो चुका है। सामान्य तौर पर औसत 1143.3 मिमी बारिश होती है, जबकि अब तक 998.6 मिमी वर्षा हो चुकी है। इस साल अगस्त के महीने को छोड़ दें तो मानसून अब तक सामान्य रहा है।