छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 2 महीने की नवजात की टीका लगाने के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि, बच्ची को एक साथ चार टीका लगाया गया। गुस्साए परिजन शव लेकर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इसके बावजूद स्वास्थ विभाग के अफसर नहीं पहुंचे, तो सभी लोग आंगनबाड़ी केंद्र से ट्रैक्टर से बच्ची का शव लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया। इस दौरान उन्होंने 6 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की। घटना मंगला के धुरीपारा की है। ईश्वरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एएनएम विभा बंजारे ने बच्ची को लगातार चार टीके लगा दिए।
जिसके बाद वो अपनी बच्ची को लेकर घर चली गई। लेकिन, घर पहुंचने के बाद बच्ची दर्द से परेशान होकर रोती रही। रात में भी बच्ची तड़पती रही और लगातार रो रही थी। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे घर में उसकी मौत हो गई।