बिलासपुर में एक टीचर से 50 हजार की लूट हुई

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर में एक टीचर से 50 हजार की लूट हुई है। ग्राम लखराम में टीचर ने बैंक से पैसे निकाले और थैले में रखकर गाड़ी की डिक्की में डालकर घर लौट रहे थे। तभी देवरी मोड़ के पास बाइक सवार 2 युवकों ने उन्हें रोका और रास्ता पूछने के बहाने पैसे लूट लिए।

मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। आरोपी नकाब पहने हुए थे। वे टीचर से छत्तीसगढ़ी में बात कर रहे थे। पैसे छिनते ही वे वहां से भाग निकले। घटना के 4 दिन बाद पुलिस ने CCTV के जरिए एक आरोपी की पहचान की, जिसके बाद दोनों को पकड़ लिया।

ये है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरारी के रहने वाले रामनारायण ताम्रकार 6 सितंबर को ग्राम लखराम एसबीआई बैंक से 50 हजार निकाले थे और अपने घर जा रहे थे।

तभी सरवन देवरी मोड़ के पास शराब दुकान भी थी, वहीं 2 युवकों ने उन्हें रोका और सरवन देवरी जाने का रास्ता पूछने लगे, इसी बीच बदमाशों ने उनकी डिक्की में रखे पैसे लूट लिए और लखराम की तरफ भाग निकले। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत की।

छत्तीसगढ़ी में पूछा रास्ता

पुलिस की पूछताछ में टीचर ने बताया कि लुटेरों ने उनसे छत्तीसगढ़ी में बात की थी, जिस पर पुलिस को भरोसा हो गया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी स्थानीय हैं। लिहाजा, पुलिस ने बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

सीसीटीवी से एक संदेही की हुई पहचान

जांच के दौरान पुलिस ने लखराम के चौराहे पर लगे कैमरे से लुटेरों के रूट ट्रैक की। इसके बाद लगातार रूट के अन्य कैमरे खंगालते हुए पुलिस ग्राम सेलर तक पहुंची। जहां ग्राम बैगापारा निवासी राकेश कश्यप (23) का हुलिया फुटेज से मेल खाया।

पूछताछ में राकेश ने अपने नाबालिग साथी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देना बताया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों से 45 हजार रुपए और वारदात में इस्तेमाल बाइक और 2 मोबाइल बरामद की। पुलिस ने नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह और आरोपी राकेश को जेल भेज दिया है। पुलिस मे दोनों बदमाशों से लूट की रकम, मोबाइल समेत उनकी बाइक को जब्त किया गया है।

Exit mobile version