छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मड़ना डिपो क्षेत्र में पुलिस ने चोरी के दो मामलों का खुलासा किया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मड़ना डिपो क्षेत्र में पुलिस ने चोरी के दो मामलों का खुलासा किया है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो युवक और एक नाबालिग शामिल हैं। आरोपियों से करीब 4 लाख रुपए का चोरी का माल बरामद हुआ है।

पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के निर्देश पर मामले की जांच शुरू की गई थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल और एसडीओपी श्याम सिदार के मार्गदर्शन में साइबर सेल ने तकनीकी विश्लेषण से मामला सुलझाया।

चोरी के पैसों से खरीदा आई-फोन

पहला मामला 5-6 जुलाई की रात फजल इलाही के घर में हुई चोरी का है। इसमें 2.20 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी हुई थी। दूसरा मामला 5-6 मई की रात का है।

पुलिस ने नवीन जायसवाल (22), दुर्गेश रजक (19) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। नवीन से सोने के आभूषण, दो मोबाइल और दो डीवीआर बरामद हुए। दुर्गेश से 1000 रुपए कैश और चोरी की रकम से खरीदा गया एप्पल मोबाइल जब्त किया गया। नाबालिग से सोने के आभूषण और मोबाइल फोन बरामद किए गए।