आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता ने 12 सितंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में धारा 79, 351(3) बीएनएस और 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया।
न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
थाना प्रभारी कोमल प्रसाद राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शिकायत के दिन ही बाईबेड़ा पटेलपारा में दबिश दी। आरोपी बैसुराम मंडावी (20 साल) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।