​​​​​​घर से ऑनलाइन-जॉब का लालच..फर्जी निकली कंपनी

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले के भिलाई में रहने वाले 2 भाई ऑनलाइन जॉब के झांसे में आकर फर्जीवाड़ा का शिकार हो गए। इनके पिता पिछले 36 सालों से अंडे की दुकान लगाते है। उन्होंने अपने दोनों बच्चों को लोन लेकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई लेकिन जब नौकरी नहीं मिली तो वे एक ऐसी कंपनी से जुड़ गए, जो फर्जी निकली।

मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। पीड़ित को कंपनी से जुड़े 5 महीने ही हुए थे कि 11 सिंतबर की रात यूपी पुलिस ने भिलाई पहुंचकर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विदेश में नौकरी लगाने और फर्जी वीजा पासपोर्ट बनाने के आरोप में उन्हें पकड़ा है। लेकिन FIR में दोनों का नाम नहीं है। FIR कपंनी के खिलाफ हुई है।

पीड़ित परिवार ने अब मदद की गुहार लगाई है। पिता का कहना है कि उनका बेटा बी फॉर एफ माइक्रो फाइनेंस कंपनी से जुड़ा था, जबकि यूपी में अरेबियन कंपनी पर मामला दर्ज है, FIR की कॉपी में दोनों भाइयों के नाम भी नहीं है। एक गलती की वजह से पूरा परिवार अब मुसीबत में आ गया है।