गांव का डॉन बनने की थी ख्वाहिश

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले में एक युवक ने एकतरफा प्यार में गांव भर में दहशत का माहौल बना दिया। युवक अपराधी प्रवृत्ति का था। वह ग्राम उमरपोटी की एक लड़की से प्यार करता था, लेकिन लड़की उसे बिल्कुल पसंद नहीं करती थी। आरोपी ने उस लड़की की आपत्तिजनक तस्वीर अपने पास रखकर जबरदस्ती बात करने और प्यार करने का दबाव बनाने लगा।

मामला उतई थाना क्षेत्र का है। सिरफिरे युवक ने हथियार लेकर लड़की के परिवार को खत्म करने धमकी देता। यहां तक की पीड़िता के भाई से कहता था कि मैं तेरी बहन से ही शादी करूंगा। 2 साल से सबको परेशान कर रखा था।

पीड़िता के शिकायत के बाद पुलिस ने 11 सितंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे डॉन बनने की ख्वाहिश थी। वो अपने आप को बड़ा गुंडा साबित करने के लिए धारदार हथियार लेकर इधर-उधर घूमता रहता था और लोगों को जान से मारने की धमकी देता था।शिकायत के बाद पकड़ाया आरोपी

आरोपी राजा उर्फ राहुल पवार (25) और उसके नाबालिग साथी ने ग्राम उमरपोटी में घर के पास गाली-गलौज करते हुए चाकू लहराया और जान से मारने की धमकी दी।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल पवार और नाबालिग को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया।

खैरागढ़ से लाता था हथियार

तलाशी में राहुल पवार से 2 नग चाकू और 1 मोबाइल बरामद किया गया। वहीं, घर की तलाशी लेने पर पुलिस ने 1 नग चाकू, 1 गुप्ती और 1 लोहे का स्टिक भी जब्त किया। आरोपी ने हथियार खैरागढ़ से लाने की बात कबूली।

ग्रामीणों में मन में खौफ बनाना था लक्ष्य

पुलिस के मुताबिक, आरोपी राजा उर्फ राहुल पवार (25) गांव में लगातार लोगों को मन में खौफ पैदा करना चाहता था। इसलिए वो लोगों को मारने डराने और धमकाने के लिए हथियारों का इस्तेमाल करता था।

लंबे समय से आरोपी की दहशत से परेशान गांव के लोगों का कहना है कि पुलिस की यह कार्रवाई बेहद जरूरी थी, जिससे क्षेत्र में शांति का माहौल वापस लौट सके। आरोपी के गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

न्यायिक रिमांड पर जेल

पुलिस ने आरोपी राजा उर्फ राहुल पवार और विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी को चाकू और अन्य हथियार सप्लाई करने वाले लोग कौन हैं।