कोंडागांव में खड़ी स्कॉर्पियों में लगी आग.

Chhattisgarh Crimesकोंडागांव में खड़ी स्कॉर्पियों में लगी आग. कोंडागांव जिले में 13 सितंबर की रात नेशनल हाईवे 30 पर दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए। मसोरा टोल प्लाजा के पास पहले एक स्कॉर्पियो ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। आग लगने का कारण अज्ञात

 

अगले दिन दोपहर 2 बजे की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। इसमें वाहन को जलते हुए देखा जा सकता है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस घटना ने टोल प्लाजा की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा पर क्रेन जैसी आपातकालीन सुविधाएं होनी चाहिए। इससे दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को तुरंत हटाया जा सकता है। मसोरा टोल पर ऐसी कोई सुविधा नहीं है।

 

पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है।