बलौदा बाजार जिले में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने थाना गिधपुरी का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाने की प्रशासनिक और कार्यात्मक गतिविधियों का जायजा लिया और लंबित मामलों को निपटाने के निर्देश दिए। एसपी ने सबसे पहले थाने के स्टाफ की परेड ली और टर्नआउट की जांच की। इसके बाद उन्होंने थाने में दर्ज लंबित अपराधों, शिकायतों और मर्ग प्रकरणों की समीक्षा की। अलग-अलग रजिस्टरों और अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। समय-समय पर जांच का आदेश
SP ने ई-साक्ष्य और तकनीकी संसाधनों के अधिकतम उपयोग पर जोर दिया। थाना परिसर, अभिलेख कक्ष और सीसीटीएनएस कक्ष की स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। महिला और बाल संबंधी मामलों की समय-समय पर जांच का आदेश दिया।
मालखाने में जप्त सामग्री के उचित रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा। नागरिकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार और शिकायतों के तत्काल निवारण पर बल दिया।
उन्होंने शाम के समय पैदल गश्त बढ़ाने और होटलों की नियमित जांच के निर्देश दिए। अवैध रेत खनन, परिवहन और पत्थर खदानों पर कार्रवाई के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए आरक्षक रविशंकर ध्रुव और ज्योतिष डहरिया को पुरस्कृत किया गया।